सिरसा नगर परिषद चुनाव, 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन

  1. Home
  2. HARYANA

सिरसा नगर परिषद चुनाव, 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन

sirsa


खबर सिरसा से हैं जहां नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोड़कर कार्य दिवस में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद के प्रधान पद के लिए लघु सचिवालय स्थित कमरा नं 40, न्यायालय कक्ष उपमंडल अधिकारी (ना.) में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसी प्रकार नगर परिषद के सदस्य के लिए वार्ड नंबर 1 से 12 तक के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर 20, न्यायालय कक्ष तहसीलदार, वार्ड नंबर 13 से 22 तक के लिए कमरा न. 48, न्यायालय कक्ष जिला राजस्व अधिकारी तथा वार्ड 23 से 32 के लिए कमरा न. 32, न्यायालय कक्ष उपायुक्त में नामांकन पत्र लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे की जाएगी। इसी प्रकार 19 फरवरी को प्रात: 11 से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 12 मार्च को प्रात: 8 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National