सोनीपत: 15 वर्षीय युवती को जबरन कमरे में खींच किया दुष्कर्म
K9 MEDIA
(अलका, सोनीपत) सोनीपत सेक्टर 27 थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां गली से गुजर रही युवती को जबरन कमरे में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया| पीड़िता की मौसी ने मामले की जानकारी पा आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई| पुलिस को दी गयी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी बहन की 15 वर्षीय बेटी एक साल से उनके साथ रहती थी। वह घरों में साफ-सफाई में उनकी मदद करती थी। उनकी भांजी 25 अगस्त को गली से गुजर रही थी। वहां से सत्यवान जो मूल से उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा का निवासी है और हाल में सेक्टर-27 थाना क्षेत्र में रहता है ने उनकी भांजी को जबरन कमरे में खींच ले गया। वहां ले जाकर आरोपी ने उनकी भांजी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। काफी देर तक तब जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब वह मिली तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यवान उर्फ चिट्टा को गिरफ्तार कर लिया है।