रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार सोनिया अग्रवाल पर सख्त कार्रवाई; छिना पद
रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार सोनिया अग्रवाल को महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। जिससे संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।
15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके कार चालक कुलबीर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।