गांव सरगथल में खेलों मेेंं पदक विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

गोहाना न्यूज़
जिला स्तरीय खेलों में पदक विजेता सम्मानित
गोहाना:
गांव सरगथल स्थित एसबीएस वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सोमवार को जिला स्तरीय खेलों मेेंं पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक सहीराम ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी पंकज ने कबड्डी, नमन ने लंबी कूद और पंकज ने हैमर थ्रो में बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं 19 और 20 नवंबर को हुई थी। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर तीनों खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। स्कूल प्रबंधक ने विद्यार्थियों को शिक्षा और खेलों को समान महत्व देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों में जरूर भाग लें। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा।
students got honored