अंबाला : अचानक घर से निकला अजगर; मचा हड़कंप

मौके पर पहुंची पुलिस ने समाजसेवी संस्था वंदे मातरम् दल के साथ मिलकर उसका रेस्क्यू करना चाहा, लेकिन अजगर कहीं नहीं मिला। छतों से लेकर नालियों में भी उसकी तलाश की गई। हालांकि अजगर कहीं चला तो गया, लेकिन स्थानीय लोग व परिवार अभी भी सहमे हुए हैं। अजगर की लंबाई करीब 5 से 7 फीट तक की बताई जा रही है।
इलाकावासी नमन ने बताया कि घर में दिखने के बाद अजगर कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया। उनके घर के पास एक डेयरी है और ऐसे में मोटे-मोटे चूहे घूमते रहते हैं। ऐसे में अजगर का बच्चा उसी के चक्कर में आ गया होगा। वंदे मातरम् दल से भरत ने बताया कि अजगर अक्सर नदियों के आसपास पाया जाता है। वीडियो में दिखने वाला रसेल वाइपर है जो अजगर की तरह ही दिखता है और यह काफी जहरीला होता है।