कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों ने ब्रह्मसरोवर घाट की बदली फिजा

  1. Home
  2. HARYANA

कुरुक्षेत्र : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों ने ब्रह्मसरोवर घाट की बदली फिजा

kurukshetra


कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में देश भर से आए शिल्पकार और कलाकारों ने पवित्र ब्रह्मसरोवर तटों को सजा दिया है। दिन भर शिल्प व लोक कला की धूम चारों ओर मची है और पर्यटक भी भरपूर उत्साह दिखा रहे हैं। हालांकि सोमवार को पांचवें दिन शनिवार व रविवार को उम्मीद अनुसार भीड़ नहीं जुटी लेकिन हजारों पर्यटक पहुंचे। उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों पर पर्यटक झूमने लगे और ब्रह्मसरोवर के घाट भी लोकनृत्यों व वाद्य यंत्रों की धुनों से गूंजते रहे।
सुबह से देर शाम तक ब्रह्मसरोवर के घाटों पर अलग-अलग राज्यों की संस्कृतिक रंग पर्यटकों को देखने को मिले तो जमकर खरीददारी भी की। शिल्पकारों से लेकर लोक कलाकार व पर्यटकों में भरपूर उत्साह बना रहा। विभिन्न राज्यों की कला के संगम के बीच हर कलाकार अपने-अपने राज्य की कला का बखूबी बखान कर रहा है। कलाकारों का कहना है कि आज के आधुनिक जमाने में भी उन्होंने अपनी कला को जिंदा रखा है, अपनी कला को विदेशों तक पहुंचा रहे हैं।
 महोत्सव में कलाकारों द्वारा उत्तराखंड के छपेली, पंजाब के गटका, हिमाचल प्रदेश के गद्दी नाटी, राजस्थान के बहरुपिए, पंजाब के बाजीगर, राजस्थान के लहंगा, मंगनीयार व दिल्ली के भवई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। यह कलाकार गीता महोत्सव पर 15 दिसंबर तक लोगों को अपने-अपने प्रदेशों की लोक कला के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे।
शिल्पकार अपने साथ बांस से बने घर की सजावट का सामान फ्रूट बास्केट, फ्लावर पोर्ट, दीवार सिनरी, कप प्लेट, वॉल हैंगिंग, टेबल लैम्प, बांस से बनी पानी की बोतल इत्यादि सामान लेकर आए हैं। यह सब सामान वे असम में बांस से बनाते हैं तथा इस सामान को बनाने के लिए कई लोग काम करते हैं। वे अपनी इस हस्त शिल्पकला से दूसरे लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक है तथा वे अपनी इस कारीगिरी को दूसरे कई राज्यों में भी दिखाते हैं और पर्यटक इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
महोत्सव में राजस्थान की लोक कला कालबेलियों का बीन-बाजा की धुनें भी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National