झज्जर : घर के पास प्लॉट में मिला नाबालिग छात्र का शव; शरीर पर चोट के निशान

पुलिस के अनुसार गांव दुबलधन पाना बिध्याण निवासी हिमांशु गांव में ही दोस्त की बहन की शादी में कन्यादान डालने के लिए गया था। सुबह छात्र का शव घर के साथ खाली प्लॉट में मिला। छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। छात्र की मौत किन कारणों से हुई है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जांच अधिकारी प्रदीप दलाल का कहना है कि गांव दुबलधन में प्लॉट में एक छात्र के शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। मामले की जांच की जा रही है कि छात्र की मौत किन कारणों से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामले की सच्चाई सामने आएगी।