नीलगाय सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

नीलगाय सामने आने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत

car accident

धनाना से लाखनमाजरा संपर्क मार्ग पर हुआ हादसा


जिले के अंतिम गांव धनाना में संपर्क मार्ग पर अचानक नीलगाय सामने आने से कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर खेतों में उतर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। बरोदा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया।

car accident
 गांव धनाना के शमशेर के भाई रणबीर सिंह गांव मोई माजरी में शादीशुदा हैं। वहां से उनका साला राज  रविवार को गांव धनाना आया था। राज के साथ उनका रिश्तेदार रोहतक में गांव चिड़ी का सुरेंद्र भी आया था। रविवार रात को लगभग 12 बजे शमेशर, राज व सुरेंद्र कार में सवार होकर धनाना से गांव चिड़ी जाने के लिए निकले। जब वे गांव धनाना से लाखनमाजरा संपर्क मार्ग पर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गए तो अचानक उनकी कार के सामने नीलगाय आ गई। कार को राज चला रहा था और वह अपना नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर खेतों में जाकर गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए। पेड़ से टकराने से कार की एक कोने में सिमट गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव नांदल के एक राहगीर की कार और वहां पड़े तीन लोगों के शव देखकर गांव धनाना के सरपंच के पास फोन किया। इसके बाद सूचना आग की तरफ पूरे गांव में फैल गई। रात को ही शमशेर के स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

car accident

बरोदा थाना से पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव उनके स्वजनों को दिए। शमशेर के दो लड़के और दो लड़की हैं जो अविवाहित है। राज एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार चलाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National