कैथल : CID इंस्पेक्टर के बेटे ने स्कॉर्पियो पर करा रखा था कारनामा; कटा 17000 का चालान

  1. Home
  2. HARYANA

कैथल : CID इंस्पेक्टर के बेटे ने स्कॉर्पियो पर करा रखा था कारनामा; कटा 17000 का चालान

kaithal


हरियाणा के कैथल जिले में ट्रैफिक पुलिस ने CID के जिले इंचार्ज के बेटे की स्कॉर्पियो गाड़ी का चालान कर दिया है। पुलिस ने इस गाड़ी का 17000 रुपये का चालान काटा। पुलिस गाड़ी का चालान करने लगी तो बेटे ने अपने पिता को फोन करके बुला लिया। CID इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस वालों को धमकी दे दी। उसने SHO को धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाए।
ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ ने बताया की इंस्पेक्टर के बेटे की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। जब उन्होंने उसका चालान करना चाहा तो उसने अपने पिता को फोन करके वहीं बुला लिया। सीआईडी इंस्पेक्टर गुरदयाल ने मुझे धमकी दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह उसके बेटे का चालान करके दिखाएं। तभी मैंने फोन पर इस पूरी घटना की सूचना कैथल के एसपी राजेश कालिया को दी। फिर मैंने इस गाड़ी का 17000 रुपए का चालान कर दिया।
चालान कटने के बाद सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाड़ी का 17000 रुपये का नाजायज चालान काटा गया है। उनकी गाड़ी के शीशे पर मात्र 30% फिल्म लगी हुई थी। उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल उल्लंघन नहीं किया। उनका कहना था कि यातायात पुलिस द्वारा गाड़ी का काली फिल्म लगाने पर 10000 का तथा यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 का चालान किया है जबकि उनके द्वारा कोई भी यातायात सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि वे खाकी का सम्मान करते हैं लेकिन इस प्रकार की ज्यादती करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता द्वारा यातायात प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजकुमार राणा को किसी भी प्रकार की धमकी नहीं दी गई।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National