रोहतक: छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे, बेहोश होकर गिरा

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक: छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे, बेहोश होकर गिरा

रोहतक: छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे, हालत गंभीर 

K9 MEDIA 


रोहतक के स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका और निदेशक के खिलाफ अभिभावक ने छात्र के सिर पर डंडे मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। छात्र कक्षा नौवीं में पढ़ता है और इससे पहले भी एक बार छात्र के साथ मारपीट हो चुकी है|   खरावड़ निवासी पीड़ित के पिता ने थाना अर्बन एस्टेट में दी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। उनका बड़ा बेटा कक्षा नौ का छात्र है। 23 अगस्त को सुबह स्कूल पहुंचने के बाद उनके बेटे के साथ स्कूल की अध्यापिका ज्योति ने उसके सिर पर डंडे मारे और इससे उनके बेटे के सिर से खून बहता रहा। मगर न तो शिक्षिका ने और न ही स्कूल प्रशासन ने उनको सूचना दी और न ही उसे अस्पताल में पहुंचाया। खून बहने के कारण जब छात्र बेहोश हो गया तो परिजनों को सुचना दी गई| बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया और तीन-चार दिन इलाज के बाद ही उसे छुटटी दी जा सकी।

झूठे केस में फ़साने की दी धमकी, काटी CCTV फुटेज 

स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका की इस हरकत को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी काट दी है और इसमें स्कूल निदेशक भी शामिल है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उसे धमकाया और कहा कि यदि कहीं शिकायत की तो उल्टा उसी को झूठे केस में फंसवा देंगे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National