कलानौर : ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

कलानौर : ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही हुई मौत

kalanaur


हरियाणा के रोहतक जिले के थाना कलानौर अंतर्गत जिंदराण मोड़ के नजदीक एक ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना के दाैरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को दी शिकायत में अमरजीत निवासी गांव ऊन जिला चरखी दादरी ने बताया कि‌ वह और उसका दोस्त कुलदीप निवासी गांव सिसाना जिला सोनीपत बाइक पर सवार होकर भैंस की खरीद- फ़रोख़्त करने के लिए कलानौर आउटर बाइपास से होते हुए गांव ऊन जा रहे थे। बाइक को वह चला रहा था। जब वह जिंदराण मोड के नजदीक पहुंचे।
जिसके चलते उसका दोस्त कुलदीप ट्रक के टायर के नीचे जा गिरा और ट्राला चालक उसके उपर से ट्रक का टायर ले गया। पुलिस को दी शिकायत में बाइक सवार पीड़ित ने बताया कि वह भी उसके नीचे दब गया। पीड़ित ने बताया कि जब उसने ट्राला चालक का नाम पता पूछा तो ड्राइवर ने उसका नाम नागर मल बतलाया। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी कलानौर भेज दिया गया।
इस दौरान डाक्टर ने उपचार हेतु उन्हें पीजीआई रोहतक भेज दिया। जहां पर डाक्टर साहब ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार ने बताया कि यह हादसा ट्राला चालक की लापरवाही के चलते घटित हुआ है। फिलहाल अब पुलिस द्वारा बाइक सवार की शिकायत के आधार पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National