नारनौल : युवक का 2 नौकरियों में हुआ चयन ; 47 दिन पहले हो चुकी मौत

हरियाणा के नारनौल शहर के मोती नगर में मुकेश अग्रवाल की 47 दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वीरवार 17 अक्टूबर उसके जन्मदिन की तारीख थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वीरवार जो रिजल्ट घोषित किया। उसमें मुकेश का चयन ग्रुप डी व ग्रुप सी में पटवारी के लिए चयन हो गया। जन्मदिन के दिन दो-दो सरकारी नौकरियों के लिए चयन होने का मैसेज मोबाइल पर आया, तो परिजनों की आंखें नम हो गई।
शहर के मोती नगर में सीताराम अग्रवाल का परिवार है। सीताराम पेशे से व्यापारी हैं। उसके बेटे मुकेश अग्रवाल की पिछले माह एक सितंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मुकेश ने कब फार्म भरे परिजनों को नहीं पता चला। जब परीक्षा देने गया तब परिजनों को नौकरी के लिए फॉर्म भरने का पता चला था। मुकेश के जन्मदिन वाले दिन ही जब रिजल्ट घोषित हुआ, तो ग्रुप डी-ग्रुप सी में पटवारी पद के लिए चयन हो गया।
इन दो-दो नौकरियों का मैसेज मोबाइल पर भी आया, तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बीटेक तक पढ़ाई करने वाले मुकेश का इससे पहले भी रेलवे में लोको पायलट के रूप में चयन हुआ था, पर ज्वाइन नहीं की थी।
शहर के मोती नगर में सीताराम अग्रवाल का परिवार है। सीताराम पेशे से व्यापारी हैं। उसके बेटे मुकेश अग्रवाल की पिछले माह एक सितंबर को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। मुकेश ने कब फार्म भरे परिजनों को नहीं पता चला। जब परीक्षा देने गया तब परिजनों को नौकरी के लिए फॉर्म भरने का पता चला था। मुकेश के जन्मदिन वाले दिन ही जब रिजल्ट घोषित हुआ, तो ग्रुप डी-ग्रुप सी में पटवारी पद के लिए चयन हो गया।
इन दो-दो नौकरियों का मैसेज मोबाइल पर भी आया, तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बीटेक तक पढ़ाई करने वाले मुकेश का इससे पहले भी रेलवे में लोको पायलट के रूप में चयन हुआ था, पर ज्वाइन नहीं की थी।