यात्रीगण ध्यान दे! हरियाणा में 18 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। जींद से हिसार और रोहतक जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। दरअसल इन ट्रेनों के रैक को महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त रैक के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। जिससे अब जींद रोहतक, हिसार, जाखल की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:-
1. ट्रेन नंबर 54044 जींद-हिसार ट्रेन को 17 फरवरी को कैंसिल किया गया है।
2. ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-जींद पैसेंजर ट्रेन को 17 और 18 फरवरी को कैंसिल रखा गया है।
3. ट्रेन नंबर 54050 जींद-रोहतक पैसेंजर ट्रेन को 16 और 17 फरवरी को कैंसिल रखा जाएगा।