गोहाना : कथूरा में चोरों ने बंद मकान से चुराए तीन लाख रुपये की कीमत के जेवर और नकदी
गांव कथूरा में चोरों ने बंद मकान मेेें सेंध लगाकर लगभग तीन लाख रुपये की कीमत के जेवर और नकदी चोरी कर ली। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट स्कूल की बस चलाता है और उसका छोटा भाई सुशील सेना में नौकरी करता है। उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। उसका भाई डयूटी पर गया है। उसके भाई के मकान में उसकी मांग और भाई के दो बच्चे रहते हैं। तीन-चार दिन पहले उसकी मां की तबीयत खराब होने के कारण वह उसे और बच्चों को अपने पास ले आया था और घर पर ताला लगा दिया था। रविवार को उसके भाई के मकान का ताला टूटा मिला। चोर सोने व चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये चोरी कर ले गए।