अनुपस्थित पेंशन लाभार्थीयों को पेशन वेरिफाई करवाने के लिए एक ओर मौका - डा0 मनोज कुमार

उपायुक्त डा0 मनोज कुमार ने बताया कि माननीय पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 06.08.2024 को पारित किये गए आदेशों की अनुपालना में अतिरिक्त उपायुक्त की अघ्यक्षता में एमसी एंव खंड स्तर पर कमेठी का गठन किया गया है। जो एमसी व गांव-गांव जा कर पेंशन लाभार्थीयों के दस्तावेजो की जांच कर रहीं है।
उपायुक्त ने बताया कि जो भी पेंशन लाभार्थी अभी तक किसी कारण वश कमेठी में समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सका वो पेंशन से संबंधित दस्तावेजों की जांच निम्न कार्यस्थालों पर करवा सकते है-
1 सोनीपत एमसी एंव खंड सोनीपत अंत्योदय भवन, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत।
2 खंड खरखोदा एवं खंड राई अंत्योदय सरल भवन, उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय, खरखोदा।
3 खंड गोहाना एवं खंड मुड़लाना अंत्योदय सरल भवन, उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय, गोहाना।
4 खंड गन्नौर एवं खंड मुरथल अंत्योदय सरल भवन, उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय,गन्नौर।