गोहाना : गांव बिलबिलान में घर के बाहर से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी, मामला दर्ज
गांव बिलबिलान में घर के बाहर से ट्रैक्टर व ट्राली चोरी कर ली गई। सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। जींद जिले में गांव हैबतपुर के दीपक ने पुलिस को बताया कि नौ नवंबर को वह गांव बिलिबिलान में में अपनी बहन सुनीता के यहां पराली डालने गया था। उसने ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी बहन के घर के बाहर गली में खड़ा किया था। 11 नवंबर की सुबह वह जगा तो ट्रैक्टर व ट्राली नहीं मिले। उसने अपने स्तर पर चोरों की तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी।