पलवल : ट्रैक्टर ने मारी महिला को टक्कर; महिला की हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

पलवल : ट्रैक्टर ने मारी महिला को टक्कर; महिला की हुई मौत

palwal


हरियाणा के पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल पाल के अनुसार, बंचारी गांव निवासी सतपाल ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी मां रामवती 29 अक्तूबर को नेशनल हाईवे-19 पर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास अपने गांव बंचारी जाने के लिए वाहन के इंतजार में खड़े थे।
उसी दौरान मुंडकटी गांव की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को तेज गति से चलाता हुआ आया और उसकी मां रामवती में सीधी टक्कर मार दी। उसने उछल कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके से लेकर फरार हो गया। लेकिन उसने ट्रैक्टर का नंबर देख लिया। अपनी मां को अस्पताल लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National