फरीदाबाद : तीन महीने में ही हुआ पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर; साउथ रेंज के DGP बने नए CP

नए पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह ने बताया कि शहर में क्राइम के ग्राफ को कम करना, साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता व साइबर अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। महिला सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर भी हालात बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। वहीं, इनके अलावा भी नए सीपी के सामने कुछ चुनौतियां रहेंगी। जैसे वाहन चोरी, अवैध नशे का कारोबार, सट्टा व जुआ आदि छोटे अपराध की शहर में भरमार है।
बुधवार शाम को जारी हुई ट्रांसफर लिस्ट को लेकर शहर के लोगों और पुलिस महकमे में कई तरह की चर्चाएं होती रहीं। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि इतने कम समय में फरीदाबाद सीपी का ट्रांसफर किए जाने के पीछे कुछ वजह रही होगी। आईपीएस ओपी नरवाल का 16 अगस्त को फरीदाबाद सीपी के तौर पर ट्रांसफर हुआ था। 17 अगस्त को उन्होंने फरीदाबाद पहुंचकर सीपी का पदभार संभाल लिया था। महज तीन महीने में ही 20 नवंबर को उनका ट्रांसफर कर दिया गया।
लोगों के बीच चर्चा है कि आर्यन मिश्रा हत्याकांड को कथित गौ-रक्षकों ने अंजाम दिया लेकिन पुलिस महकमे ने अज्ञान कारणों ने कथित गौ-रक्षकों के हत्या करने की बात को छुपाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि हमने इस तरह के कोई औपचारिक बयान नहीं दिए हैं कि हत्यारे गौ-रक्षक हैं। जबकि पुलिस के रेकॉर्ड में कई बार इस केस के आरोपियों का नाम गौ-रक्षक के तौर पर दर्ज मिला है। वहीं, लोगों के बीच चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के बाद गठित नई सरकार अपने अनुसार अधिकारियों के ट्रांसफर करती है।