झज्जर : बाइक सवार दो भाईयो की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत; बहन से मिलने जा रहे थे भाई

  1. Home
  2. HARYANA

झज्जर : बाइक सवार दो भाईयो की अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत; बहन से मिलने जा रहे थे भाई

jhajjar


हरियाणा के झज्जर में झज्जर-रेवाड़ी मार्ग पर स्थित सिलानी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपनी बहन से मिलने के लिए सिलानी गांव जा रहे थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जींद जिले के जुलाना कस्बे के हथवाला गांव निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है कि सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे उनके काका (चाचा) का लड़का हथवाला गांव निवासी 26 वर्षीय श्रवण श्रवण और 31 वर्षीय राहुल घर से कहकर गए थे कि वह झज्जर के सिलानी गांव में अपनी बहन लाली से मिलने जा रहे हैं।
उसके बाद सूचना मिली कि सिलानी गांव के नजदीक ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया।
परिजनों ने बताया कि दोनों एक ही परिवार के थे और रिश्ते में भाई लगते थे। श्रवण शादीशुदा था और रोहतक में निजी कंपनी में काम करता था। उसकी एक बेटी भी है। वहीं राहुल अविवाहित था और मेहनत-मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को दोनों भाई हथवाला से चले थे। श्रवण ने कहा था कि वह अपनी बहन लाली से मिलकर रोहतक कंपनी में ड्यूटी पर चला जाएगा। उसने राहुल को भी काम दिलवाने की बात कही थी।
इस हादसे में अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों युवक दूर जा गिरे। हादसे में मृतकों की बाइक भी बुरी तरह से टूट गई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National