चरखी दादरी : CA की परीक्षा के तनाव में आकर छात्रा ने लगाया फंदा, छोड़ा सुसाइड नोट

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका भूमिका (19) सीए की पढ़ाई कर रही थी। परीक्षा के तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर देर शाम नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। वहीं, पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। बुधवार दोपहर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
मृतका दो भाइयों की इकलौती बहन थी। नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजनों व परिचितों की मानें तो भूमिका पढ़ाई में काफी होशियार थी। पिता चाहते थे कि वो सीए बनकर परिवार का नाम रोशन करे। इसके लिए उसने कोर्स में दाखिला लिया था। परीक्षा के तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया।
वार्ड के मौजिज लोगों की मानें तो भूमिका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी ओर से यह कदम उठाने के चलते मेरी चचेरी बहनों की पढ़ाई बंद मत करवा देना। दरअसल, भूमिका के पिता व चाचा की शादी दो सगी बहनों से हुई थी। भूमिका के दो सगे भाइयों के अलावा एक चचेरा भाई और दो बहनें भी हैं। उसे यह भी ख्याल आया कि उसके कदम के बाद कहीं परिजन चचेरी बहनों की पढ़ाई न छुड़वा दें।