जींद : 152D पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर; हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

जींद : 152D पर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर; हादसे में बैंक मैनेजर की मौत

jind


हरियाणा में जींद के 152डी के नेशनल हाईवे पर पिल्लूखेड़ा के पास खराब हुई गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रेवाड़ी के गांव बेवल निवासी 38 वर्षीय विकास मेहरा के तौर पर हुई है जबकि घायल गुरुग्राम निवासी पीयूष है जो कि दोनों बैंक में मैनेजर के तौर पर कार्यरत्त थे। 
तेलंगाना के जिला नरंगल की रूद्रा महादेवी कॉलोनी निवासी श्री कांत कोंडा ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसबीआई रेवाड़ी में नौकरी करता है। विकास मेहरा, गुरुग्राम निवासी पीयूष, चरखी दादरी के वार्ड नंबर 21 निवासी अंकित भी रेवाड़ी की एसबीआई में बैंक मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। वीरवार को वह चारों गाड़ी में सवार होकर बैंक कर्मचारी नरेश के भतीजे की शादी में असंध के लिए चले थे। गाड़ी पीयूष चला रहा था।
जब वह जामनी टोल के पास पहुंचे तो गाड़ी में फाल्ट आ गया और वह रूक गई। फिर उन्होंने धक्का लगाकर गाड़ी को सडक़ किनारे लगा दी। फिर वह और अंकित पिल्लूखेड़ा से मिस्त्री को लाने के लिए चल पड़े। जब वह हाईवे से नीचे उतर रहे थे तो पीछे जोरदार आवाज आई। फिर उन्होंने ऊपर चढक़र देखा तो विकास और पीयूष नीचे पड़े थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल जींद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी थी और फिर वाहन सहित फरार हो गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National