पानीपत : सड़क पर सरेआम लहराए हथियार; वीडियो वायरल

बापौली थाने में दी शिकायत में हेड कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि वह थाने में बतौर जांचकर्ता तैनात है। उसे मोबाइल पर एक वीडियो मिला। जिसमें बापौली माजरा निवासी वाजिद 26 अक्टूबर को बापौली भलौर रोड पर आईटीआई के सामने सड़क के बीचोंबीच खड़ा होकर हाथ में तलवार लहरा रहा है और अपने कुछ साथियों के साथ राहगीरों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोपी का मकसद इलाके में दहशत फैलाना था। वीडियो में उसके अन्य साथी भी बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। जो अपने हाथों में कुल्हाड़ी और डंडे लिए हुए हैं। वे भी धमकी देते नजर आ रहे हैं।