हरियाणा में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ, इन दिनों में बारिश का अलर्ट जारी

फरवरी माह के पहले सप्ताह से में ही 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। इसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। इसके बाद 3 फरवरी से फिर से वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस वर्षा से फसलों को फायदा बताया है। वहीं, न्यूनतम तापमान में उछाल होने के साथ तेज धूप खिलने से बढ़े तापमान में कमी आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का कहना है कि 1 फरवरी तक पंजाब और हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है.4 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3, 5 और 6 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होगी. 3 और 5 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हरियाणा के कई जिलों में कोहरे ने पैर पसार लिए है. वहीं आज और 3 तारीख की बारिश के बाद मौसम खासा फर्क देखने तो मिल सकता है.