गुरुग्राम : अचानक पटरी से उतरे चलती मालगाड़ी के पहिए; दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित

  1. Home
  2. HARYANA

गुरुग्राम : अचानक पटरी से उतरे चलती मालगाड़ी के पहिए; दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित

gurugram


दिल्ली से गुड़गांव की ओर आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बिजवासन रेलवे स्टेशन से आगे ट्रैक से उतर गए। इससे गुड़गांव दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस घटना से छह से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं और यात्री गुड़गांव, गढ़ी हरसरू, रेवाड़ी समेत अन्य स्टेशनों पर परेशान होते रहे।
बताया जाता है एक मालगाड़ी बुधवार रात आठ बजे दिल्ली से गुड़गांव रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। बिजवासन से आगे ट्रेन के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने फौरन रेल अधिकारियों को सूचना दी। 
इसके बाद ट्रैक से गुजर रही कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशन पर रोक दिया गया। क्रेन लगाकर पहले मालगाड़ी से उन दो डिब्बों का सामान उतारा गया और फिर ट्रेन को ट्रैक पर चढ़कर उसे आगे के लिए रवाना किया गया।
करीब दो घंटे बाद ट्रैक को क्लियर कर ट्रेनों को आगे रवाना किया जा सका। इस घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रैक बाधित होने से स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस और दिल्ली रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन डेढ़ से दो घंटे की देरी से गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
रेल अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National