सोनीपत में महिला से गैंगरेप, चार दोस्तों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के सोनीपत में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां सोनीपत जिले के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला से गैंगरेप हुआ है। जिस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह महिला इन चार में से एक युवक की मित्र रही है। वह अपने मित्र के साथ भरोसा कर एक पार्टी में चली गई। पार्टी के दौरान भविष्य नाम के युवक जो इस महिला का मित्र रहा है उसने अपने दो अन्य दोस्तों, विक्की और अंकित को भी बुला लिया। पार्टी के बहाने आरोपियों ने महिला को एक खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया । वहीं चौथा आरोपी वजीर ने हथियार के दम पर पीड़िता को धमकाया, ताकि वह किसी को कुछ न बता सके।
बता दें कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रिमांड पर ले लिया है।
प्रबिना पी0 डीसीपी ईस्ट ने जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अपराध को पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया गया था या यह एक मौका पाकर किया गया अपराध था।