रोहतक: पुरानी रंजिश के चलते युवक को गाड़ी से कुचला, हालत गंभीर

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक: पुरानी रंजिश के चलते युवक को गाड़ी से कुचला, हालत गंभीर

रोहतक: पुरानी रंजिश के चलते युवक को गाड़ी से कुचला, हालत गंभीर 

K9 MEDIA


 हरियाणा के रोहतक में एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया है।घटना उस वक्त हुई जब युवक बाइक पर सवार होकर रोहतक से बोहर गांव की ओर जा रहा था। तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक सहित उसे करीब 20-30 फीट तक घसीटते हुए लेकर चली गई। घायल के दोस्त गांव रुड़की निवासी योगेश ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई| 

जान से मारने की साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम:

पुलिस को दी शिकायत में घायल के दोस्त ने बताया कि एक्सीडेंट के आरोपी का पहले भी उसके दोस्त के साथ  झगड़ा हो रखा है।आरोपी ने जान से मारने की नीयत से यह टक्कर मारी है|उसने बताया कि वह 26-27 अगस्त की रात करीब 12 बजे अपने दोस्त गांव बोहर निवासी धर्मवीर के साथ किसी काम से रोहतक सनसिटी में गए हुए थे। वहां पर गांव बोहर निवासी अनिल और उसके 2 साथी मिले। आरोपियों ने उनकी तरफ देखकर इशारे किए। योगेश ने बताया कि अपना काम निपटाकर वह अपनी गाड़ी में और उसका दोस्त धर्मवीर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव बोहर की तरफ जा रहे थे।बोहर की तरफ जाते समय आरोपियों ने सफेद रंग की गाड़ी से उनका पीछा किया। वहीं रास्ते में सनसिटी रोड पर जलघर के पास उन्होंने गाड़ी से धर्मवीर की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी धर्मवीर और उसकी बाइक को करीब 20-30 फीट तक घसीटते हुए ले गए और मौके से फरार हो गए। इस एक्सीडेंट में धर्मवीर के सिर, कमर, हाथ-पैर और अन्य शरीर पर काफी चोटें आई हैं। घायल धर्मवीर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National