सोनीपत: बर्फ तोड़ने वाले सुए से किया युवक पर जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देकर मौका-ए-वारदात से भागे आरोपी
K9 MEDIA
(अलका, सोनीपत) घसौली गांव में तीन युवकों ने एक युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद हमलावर उसे जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए| पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना बड़ी पुलिस में दर्ज कराई| पीड़ित गुलाब ने बताया कि 25 अगस्त को वह घर से दुकान पर सामान खरीदने के लिए निकला था| रास्ते में उसे उसी के गाँव के निखिल, रोहित व सागर मिले। उन्होंने उसका रास्ता रोका और उसे पीटना शुरू कर दिया| इसी बीच रोहित ने बर्फ तोड़ने वाला सुआ निकाल लिया और उससे उसकी छाती पर वार किया, जिससे वह सड़क पर गिर गया| इसके बाद सागर ने उसकी कमर पर कई वार किए।शोर सुनकर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें आता देखकर आरोपी गुलाब को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए| पुलिस ने आरोपी निखिल, रोहित व सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है।