हिसार : 24 घंटे में आए डेंगू के 38 नए केस; बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर

  1. Home
  2. HEALTH

हिसार : 24 घंटे में आए डेंगू के 38 नए केस; बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर

haryana


हरियाणा में बदलते मौसम के साथ ही इन दिनों डेंगू के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. हरियाणा में भी हर दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इस बीच करनाल में जहां एक ओर लगातार के केस बढ़ रहे हैं. वहीं नागरिक अस्पताल में भी हर दिन 8-10 मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में गन्दगी से पटे नालों के कारण मच्छर बढ़ रहा है. इसे लेकर लोगों को डोर-टू डोर जाकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं, हिसार में डेंगू मरीजों की संख्या 407 पहुंची है. यहां पिछले 24 घंटे में 38 मरीज सामने आए हैं.
करनाल में बढ़ रहे डेंगू की मरीजों को लेकर डिप्टी सीएमओ अनु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों के घरों में विजिट कर रही है. अभी तक 11 लाख घरों में विजिट की जा चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 7166 लोगो के घरों में लार्वा मिलने पर उनको नोटिस दिया गया है.
ऐसे में अगर वो लोग अपनी स्थिति में सुधार नहीं करते तो सख्त कार्रवाई के लिए नगर निगम को उनकी लिस्ट भेजी जाएगी. अस्पताल में सफाई व्यवस्था और अपनी ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले चौबीस घंटे में 38 मरीज और सामने आए है. नागरिक अस्पताल में पांच बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है. वार्ड में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.नागरिक अस्पताल में डेंगू के लिए अलग वार्ड बनाया है, जिसमें पांच बेड है और उन पर मच्छर दानी लगाई है. वार्ड में भर्ती मरीजों को प्लेटलेटस चढ़ाई जाती है.
डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें बताया गया है कि 5301 लोगो को लार्वा पाए जाने पर नोटिस भिजवाए गए हैं. टीमें लगातार अलर्ट होकर लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. सुपरपाइजर को निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू पीड़ित मरीजों की लाइव लोकेशन शेयर करे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National