हरियाणा : सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में लगा फ्री आई कैंप

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा पिछले 32 साल से लगातार जरूरतमंद मरीजों की आंखों में रोशनी भरने का कार्य किया जा रहा है। यह 33वां कैंप है, जिसमें अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के नेत्र रोग चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे है। कैंप में चयनित मरीजों के सफेद मोतियां सहित अन्य ऑपरेशन किए जाएंगे। कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों की ओर से ऑपरेशन के लिए चयन होने वाले मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी सहित अन्य सभी प्रकार की जांच भी फ्री में की जा रही है।
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट संपूर्ण सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा 167 मानवता भलाई के कार्य कर रहा है। इन्हीं कार्यों के तहत हर साल की तरह इस बार भी चार दिवसीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की याद में विशाल नेत्र जांच शिविर शुरू हो गया है। जिसमें मरीजों के ऑपरेशन फ्री में किए जाएंगे। कैंप में आने वाले मरीजों की सार-संभाल के लिए पिछले दो दिन से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सदस्य सेवा कार्य में जुटे हुए है। मरीजों के खाने-पीने, दवाइयां देने सहित सभी सुविधाएं देने में सेवादार जुटे हुए है।
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदलकर अनामी जा समाए। उनकी पावन स्मृति में गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा साल 1992 से हर साल याद-ए-मुर्शिद फ्री आई चेकअप व ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। अब तक इस कैंप के माध्यम से 30 हजार मरीजों के ऑपरेशन करके उनकी अंधेरी जिंदगियों में उजियारा किया जा चुका है। इसके अलावा लाखों लोग फ्री में जांच करवा कैंप का लाभ उठा चुके है।