हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की दसवीं व बाहरवी की परीक्षा की तिथि

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 10वी व 12वी की परीक्षा की तिथि आज जारी कर दी है। बोर्ड चैयरमेन डॉ जंगबीर सिंह ने बताया कि इस बार 20 अप्रैल से यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 12.30 से 3 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
बोर्ड चैयरमेन डॉ जंगबीर सिंह ने बताया कि इस बार अप्रैल में यह परीक्षा आयोजित होगी। बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
बोर्ड अध्यक्ष जंगबीर सिंह ने बताया कि इस बार साढ़े सात लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा केन्द्र के लिए 2500 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। चैयरमेन ने बताया कि आधा घण्टा पहले परीक्ष केंद्र में पहुचना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र में आने से पहले सभी बच्चो को टेम्परेचर देखा जाएगा। जिसका टेम्परेचर ज्यादा होगा उसको अकेले कमरे में परीक्षा देनी होगी। बोर्ड चैयरमेन ने यह भी बताया कि 18 मई को एक दिन में ही ओपन के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 7 लाख 50 हजार के लगभग विद्यार्थी परीक्षा देंगे दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होगी जिसमें तीन लाख 89840 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित की जाएंगी जिसमें 2लाख 76हजार 909 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।