चीन में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, लाशों से भरे श्मशान

साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना अब दोबारा अपना कहर बरपा रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं।
साल 2019 में चीन से शुरु हुआ कोरोना अब दोबारा अपना कहर बरपा रहा है। जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। कोरोना की तबाही में लोग मारे जा रहे हैं। हालात इतने खतरनाक हैं कि श्मशान लाशों से भरा है, दिनभर श्मशान से धुएं का गुबार उठता है। अस्पताल में एंटीजन टेस्ट किट की कमी है, मरीजों की भीड़ लग रही है। कोरोना के खौफ से लोग घरों में कैद हो गए हैं।
बता दें कि चीन की शी जिनपिंग सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी का जमकर विरोध हुआ, इसके बाद चीन ने इसे खत्म कर दिया। लेकिन पॉलिसी हटाते ही चीन में कोरोनाकेसेस ने रफ्तार पकड़ ली। एक्सपर्ट का कहना है कि चीन में कोरोना की तीन लहर आएंगी। पहला मौका क्रिसमस, दूसरा अवसर न्यू ईयर और तीसरा मौका लूनर न्यू ईयर के बाद होगा। क्योंकि लोग इन मौकों पर अपने घरों की ओर लौटते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ेगा। अमेरिका स्थित एक शोध संस्थान ने कहा है कि चीन में मामलों का विस्फोट देखा जा सकता है और चीन में 2023 में 10 लाख से अधिक लोग COVID से मर सकते हैं।
अभी भी चीन के उतर से लेकर दक्षिण तक फैले शहरों में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने तबाही मचा दी है। 22 मिलियन की आबादी वाले शहर में अंतिम संस्कार के लिए भी श्मशान में लंबी लाइनें लग रही है। यहां के सबसे बड़े श्मशान बाबोशान के हालात डराने वाले हैं। यहां पार्किंग के लिए भी जगह नहीं बची है। श्मशान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि अभी शव यात्रा के लिए बुकिंग करना मुश्किल है। इतना ही नहीं खानपान से लेकर पार्सल और डिलीवरी तक की सेवाएं बाधित हो चुकी हैं। उत्तर-पश्चिम में स्थित जियान शहर में सब-वे खाली दिखाई दे रहे हैं, शंघाई में सन्नाटा है। लोग सहमे हुए हैं। सड़कें सुनसान हैं, कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। घर से पढ़ाई जारी है। कुल मिलाकर चीन के हालात खराब है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं इसलिए सावधानी रखनी होगी।