अमेरिका में बैग क्षतिग्रस्त होने के बाद एयरलाइन ने महिला को गलती से भेजे 13 नए ट्रॉली बैग

  1. Home
  2. International

अमेरिका में बैग क्षतिग्रस्त होने के बाद एयरलाइन ने महिला को गलती से भेजे 13 नए ट्रॉली बैग

wd


अमेरिका में डेल्टा एयरलाइन्स की फ्लाइट में यात्रा के बाद एक महिला का लगेज क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद कंपनी ने उसे हर्जाने के तौर पर गलती से 13 नए ट्रॉली बैग भेज दिए जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है। महिला ने बताया कि उसे 9 बड़े पार्सल मिले। हालांकि, महिला ने एक बैग रखा और बाकी वापस भेज दिए

Around The Web

Uttar Pradesh

National