डंकी रुट पर पड़ा हरियाणा के युवक का शव; परिवार ने वीडियो देख किया दावा

अमेरिका से 104 भारतीयों के डिपोर्ट के बाद डोंकी रूट की वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा जंगलों के रास्ते से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई लोगों के शव भी देखे जा सकते है। एक वीडियो में कैथल के एक युवक का शव देखने को मिला, जो अमेरिका अपने सपने को पूरा करने के लिए गया था। परिवार ने कच्ची सड़क पर पड़े अपने बेटे मलकीत के शव का एक वीडियो साझा किया। पिता और भाई ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि पनामा के जंगल (डेरियन गैप) वाले डंकी रूट पर उसका शव देखा है और उसकी हत्या की गई है।
परिवार ने बताया कि जब उन्होंने डंकी रूट से अमेरिका गए युवकों से बात की तो पता चला कि अगर डोंकी चलाने वालों को पैसे नहीं मिलते तो वे लोगों को गोली मार देते हैं। यहां तक कि पुलिस भी पनामा के जंगलों में नहीं आती। और तो और ऐसे लोगों का शरीर भी वहां पड़े-पड़े कंकाल में बन जाता है।
मलकीत कैथल के मटौर गांव का रहने वाला था। मलकीत के पिता किसान है। बेटे ने पॉलिटेक्निक किया है। वह अमेरिका जाकर काम करना चाहता था। उसकी मुलाकात एक एजेंट से हुई। एजेंट ने बताया कि इसकी लागत 40 लाख रुपये होगी। वह उसे अमेरिका ले जाएगा। एजेंट ने 25 लाख रुपये पहले ले लिए। इसके बाद मलकीत को कानूनी रास्ते की बजाय डंकी रास्ते से अमेरिका भेज दिया गया।
मलकीत के भाई ने बताया कि वह 17 फरवरी 2023 को घर से निकला था। पहले तो मैं कुछ दिनों तक उससे बात करता रहा। उन्होंने कहा कि एजेंट ने डंकी रास्ते से भेजा था। 7 मार्च 2023 के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। हमने बहुत कोशिश की, लेकिन हम उससे बात नहीं कर सके। इसके बाद सोशल मीडिया पर शव देखने के बाद हमने उसे पहचाना। एजेंट ने हमसे कुल 40 लाख रुपए लिए और बदले में हमें अपने बेटे की लाश मिली।