Operation Dost: तुर्की के लोगों के लिए दूत बनकर गए NDRF के जवान, लौटते हुए हर किसी ने किया सलाम, DG बोले- लोकल लोगों के साथ खास रिश्ता बना

  1. Home
  2. International

Operation Dost: तुर्की के लोगों के लिए दूत बनकर गए NDRF के जवान, लौटते हुए हर किसी ने किया सलाम, DG बोले- लोकल लोगों के साथ खास रिश्ता बना

ws


नई दिल्ली. तुर्की में आए भीषण भूकंप के चलते स्थिति बदतर हो गई है. 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई. लाखों लोग घायल हो गए और बेघर हो गए. इस मुश्किल की घड़ी में भारत सरकार ने बिना देर किये तुर्की को ऑपरेशन दोस्त के तहत मदद भेजनी शुरू कर दी. एनडीआरएफ की टीम, प्रशिक्षित डॉग स्कवाड, मेडिकल फील्ड हॉस्पिटल, दवा और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण भेजे. अब एनडीआरएफ की टीम भारत लौट आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की पीठ भी थपथपाई.

इसी कड़ी में एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि हमारे बचावकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच एक मजबूत रिश्ता बना. वे चाहते थे कि हम अपने बैज उनके पास छोड़ दें और बदले में उन्होंने हमारी जेब में अपनी कुछ मूल्यवान चीजें रख दीं. इसके अलावा उन्होंने बीते सोमवार को आए भूकंप को लेकर कहा, ‘6.3 तुर्की में हाल ही में आए भूकंप की तीव्रता है. मदद के लिए अब तक कोई अनुरोध नहीं किया गया है. लेकिन एनडीआरएफ किसी भी स्थिति के लिए तैयार है और हम किसी भी तरह से मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’

बता दें कि ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल एनडीआरएफ के बचावकर्मी बीते सोमवार को भारत लौट आए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भूकंप प्रभावित तुर्किए में तैनात भारतीय मानव सहायता और आपदा राहत दलों के साथ बातचीत की और उनके काम की सराहना की.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने तुर्किए और सीरिया में ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ में शामिल कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया और राहत उपायों में उनके प्रयास सराहनीय रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के बाद सात फरवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल तीन टीम को भूकंप प्रभावित देश में भेजा गया था. ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत एनडीआरएफ की अंतिम टीम तुर्किए से स्वदेश लौट आई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘151 एनडीआरएफ कर्मियों और श्वान दस्तों की तीन टीम ने भूकंप प्रभावित तुर्किए की मदद की.’ उन्होंने कहा, ‘टीम ने नूरदागी और अंताक्या के 35 स्थलों पर जीवित लोगों का पता लगाने सहित खोज, बचाव और राहत अभियान चलाया.’ भारत ने तुर्किए और सीरिया के विभिन्न हिस्सों में छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों को सहायता देने के लिए ‘‘ऑपरेशन दोस्त’’ शुरू किया था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National