14,000 से अधिक लोग घायल.......4,000 से ज्यादा की मौत

Turkey-Syria Earthquake
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को विनाशकारी भूकंप आया। जिस वजह से 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तेज झटकों से हजारों इमारतें तबाह हो गयी। मंजर इतना खौफनाक था कि बचावकर्ताओं ने बचे लोगों के रेस्क्यू के लिए नंगे हाथों से खुदाई की। कई देशों ने भूकंप के बाद तुर्की की सहायता का वादा किया। भूकंप तब आया जब लोग सो रहे थे और ठंड के मौसम की वजह से राहत कार्यों और इमरजेंसी सेवाओं को मुश्किल बना दिया।
बहुमंजिला अपार्टमेंट मलबे के ढेर में तब्दील
लोगों के बहुमंजिला अपार्टमेंट मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। सीरिया में भी कई इमारतें ढह गई। अलेप्पो में पुरातात्विक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा। भूकंप के बाद दर्जनों आफ्टरशॉक्स आए जिनमें 7.5 तीव्रता का भूकंप शामिल है। तापमान शून्य से नीचे गिरने के बावजूद सहमे हुए लोग आग के चारों ओर घूमते हुए सड़कों पर रात बिताने की तैयारी कर रहे थे।
लगभग 14,500 लोग घायल
सरकार और बचावकर्ताओं ने कहा कि सीरिया में सोमवार को कम से कम 1,444 लोगों को मौत हो गयी। दोनों देशों में मौतों का आंकडा 3,823 के पार हो चूका है। अंकारा ने देर रात घोषणा की कि लगभग 14,500 लोग घायल हो गए और 4,900 इमारतें ढह गईं।
ये भी पढ़ें-
* मामी के प्यार में पागल भांजे ने किया ऐसा काम
* भारी हंगामे के बीच तीसरी बार स्थगित हुआ दिल्ली नगर निगम मेयर का चुनाव
* Bhabhi Dance Video: भाभी के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग, देख लोग हुए मदहोश, यहां देखिए वीडियो