कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय बना प्रदर्शनों का अड्डा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पिछले कई दिनों से धरने प्रदर्शनों का अड्डा बन गया है। पहले जहां विभिन्न छात्र संगठनों ने ऑनलाईन परीक्षा करवाने को लेकर कई दिनों तक प्रदर्शन किया।
आखिर में कुवि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को मानकर सभी विद्यार्थियों की ऑनलाईन परीक्षा शुरु करवा दी। अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को प्रदर्शन किया गया। छात्रों की मांग है कि कुछ कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाईन करवाई जा रही हैं। बीटेक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर और बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा मोड सिर्फ ऑफलाईन दिया जा रहा है जोकि गलत है। इसको लेकर ही विद्यार्थियों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है।