धरना प्रदर्शन:भाजपा का धरना प्रदर्शन आज

(k9 media) कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से सोमवार को धरना प्रदर्शन होगा। मीडिया प्रभारी गौरव सिंह राव ने बताया कि हर विधानसभा स्तर पर धरना होगा। वहीं बांसवाड़ा विधानसभा स्तर का धरना प्रदर्शन सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पर होगा। प्रदर्शन में बांसवाड़ा विधानसभा के नगर मंडल, ग्रामीण मंडल, आबापुरा मंडल, छोटी सरवन मंडल, नवागांव मंडल के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रदेश में 6.87 लाख मीटर खराब प्रदेश में जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के सबडिवीजनों में 6.87 लाख बिजली मीटर खराब व बंद हैं। इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 5 प्रतिशत की छूट नहीं मिल रही है। उपभोक्ता का लोड अधिक होने, वोल्टेज में उतार-चढ़ाव व लूज कनेक्शन के कारण बिजली मीटर ख्रराब हो जाते हैं। टीसीओएस के क्लाॅज 9.12 में बंद व खराब मीटर को दो महीने में बदला जाना जरूरी है।