दो घरों से विस्फोटक सामग्री व पटाखे बरामद

  1. Home
  2. NATIONAL

दो घरों से विस्फोटक सामग्री व पटाखे बरामद

दो घरों से विस्फोटक सामग्री व पटाखे बरामद


(k9 media)पुलिस ने छापा मारकर चार लोगों को किया गिरफ्तार

मवाना। थाना पुलिस ने मोहल्ला कल्याण सिंह राजोवाला बाग स्थित कॉलोनी के दो घरों में छापा मारकर भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) आदि बरामद किए। सामग्री को कब्जे में लेकर नहर पटरी पर ले जाकर नष्ट कराया। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने पुलिस फोर्स के साथ सोमवार सुबह 10 बजे नगर के मोहल्ला कल्याण सिंह में राजो वाला बाग स्थित अजरुद्दीन के मकान पर छापा मारा। जहां से पटाखों के साथ सुतली बम आदि बनाने की सामग्री बरामद हुई। थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में पकड़े गए पटाखे, विस्फोटक सामग्री आदि को दो छोटे वाहनों में भरवाकर नहर पटरी पर पहुंचाया और जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर उसमें पानी भरकर सामग्री को नष्ट कर दबवा दिया। पुलिस ने नदीम, आरिफ, अजरुद्दीन, शोएब को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये विस्फोटक सामग्री हुई बरामद
मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी नदीम पुत्र मोहम्मद साबिर, अटोरा रोड निवासी शोएब पुत्र सलीम के घर से 10 बोरे आलू बम तथा छह बोरे बुलेट बम, एक बोरे में पटाखों के रेपर, पांच बोरों में अधबने पटाखे, एक बोरे में अधबने पटाखे बरामद किए। मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र मकबूल अहमद व अजरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन के यहां से छह बोरों में आलू बम, तीन बोरे बुलेट बम, एक बोरे में पटाखों के रेपर, दो बोरा में अधबने पटाखे, एक बोरे में अधबने पटाखे बरामद हुए। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 9 (बी) 1(बी) विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National