आरोपी ड्राइवर सुबह होने पर थाने पहुंच गया और पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। कोटा के रामगंजमंडी इलाके में एक पिकअप ड्राइवर ने खल्लासी की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी खलासी के शव के बगल में सुबह तक सोता रहा। उसके बाद सुबह थाने पहुंचकर पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिकअप खलासी धनसिंह चुरुलिया गांव घाटोली थाना क्षेत्र झालावाड़ का निवासी था। वह पिकअप में पशुओं के भूसे भरने का काम करता है। रविवार देर रात को एनएच 52 पर झालवाड़ से कोटा पिकअप से जा रहा था, जिसके पिकअप चालक आरोपी मदन लोधा और अन्य साथी महेंद्र थे। मोड़क थाना क्षेत्र के हाइवे पर देर रात अचानक पिकअप खराब हो गया, जिसके बाद सुबह के इंतजार में तीनों पिकअप के सामने हाइवे पर सो गए। इसी बीच रात में पिकअप चालक आरोपी मदन लोधा ने रात को धनसिंह की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद ड्राइवर धनसिंग के शव के बगल में सो गया। अगली सुबह थाने पहुंच कर धनसिंह की हत्या की मनगढ़ंत कहानी सुनाई। उसकी बातों पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ड्राइवर ने बताया कि मृतक धनसिंग के उसकी बहू से अवैध संबंध थे, जिसका बदला लेने के लिए उसने मन ही मन धनसिंह की हत्या करने की सोच ली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।