15 घंटे 'कैद' रहे एसडीएम, रात में शिक्षिका से मिलने आए थे, ग्रामीणों ने लगाई कुंडी, दोनों निलंबित

  1. Home
  2. NATIONAL

15 घंटे 'कैद' रहे एसडीएम, रात में शिक्षिका से मिलने आए थे, ग्रामीणों ने लगाई कुंडी, दोनों निलंबित

15 घंटे 'कैद' रहे एसडीएम, रात में शिक्षिका से मिलने आए थे, ग्रामीणों ने लगाई कुंडी, दोनों निलंबित


(k9 media)एक सरकारी शिक्षिका के घर देर रात उससे मिला जाना पाली एसडीएम को महंगा पड़ गया। आए दिन एसडीएम के आने से नाराज ग्रामीणों ने उन्हें घर में बंद कर दिया। करीब 15 घंटे बाद सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस ने उन्हें घर से निकालकर ले गई। मामला सामने आने के बाद शिक्षिका और एसडीएम दोनों काे निलंबित कर दिया गया है।   

राजस्थान के पाली जिले के एसडीएम अजय कुमार अवैध संबंध के चलते परेशानी में फंस गए। ग्रामीणों ने उन्हें एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य के घर में बंद कर दिया। करीब 15 घंटे घर में बंद रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर एसडीएम को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि रात को महिला के घर आने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था, लेकिन एसडीएम अजय कुमार ने वहां आना बंद नहीं किया।   

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला पाली जिले के एक गांव का है। जहां रहने वाली एक सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य (शिक्षिका) के घर एसडीएम का आना-जाना था। अजय कुमार देर रात अपनी कार से प्रधानाचार्य के घर आते और फिर सुबह जल्दी वहां से चले जाते थे। ग्रामीणों ने कई बार रात के समय एसडीएम अजय को  महिला के घर आते हुए देखा। इसकी जानकारी गांव के और लोगों को लगी तो उन्होंने एसडीएम को ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानें। पिछले शुक्रवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को सबक सिखाने के लिए ऐसा किया जिससे उनके होश उड़ गए। 
दरअसल, शुक्रवार देर रात एसडीएम शिक्षिका के घर आए, उनके अंदर जाते ही ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। साथ ही एसडीएम की गाड़ी की हवा भी निकाल दी। शनिवार सुबह एसडीएम और शिक्षिका ने दरवाजा खालेने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद शिक्षिका ने ग्रामीणों को पुलिस बुलाने की धमकी देकर दरवाजा खुलवाया और यह कहते हुए स्कूल चली गई कि घर में कोई नहीं हैं, लेकिन एसडीएम घर में ही मौजूद थे।   
  
दोपहर के समय में जोजावर थाना पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सादे कपड़ों में महिला शिक्षिका के घर पहुंचे और एसडीएम को घर से निकालकर अपने साथ ले गए। घर से निकलने के दौरान एसडीएम अजय कुमार ने अपना चेहरा रूमाल से छिपा लिया था। एसडीएम के घर से बाहर निकलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, मामला समाने आने के बाद एसडीएम अजय कुमार और महिला शिक्षका को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।  

Around The Web

Uttar Pradesh

National