नवविवाहित ने पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या की

  1. Home
  2. PUNJAB

नवविवाहित ने पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या की

नवविवाहित ने पंखे के साथ लटक कर आत्महत्या की


ज़िला गुरदासपुर के धारीवाल के गाँव बटाला पुलिस के अधीन पड़ते बिधीपुर में 10 दिन पहला हुए विवाह के बाद नवविवाहत ने पंखो के साथ फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। दूसरी तरफ़ मायके परिवार ने ससुरालियों के ख़िलाफ़ हत्या का आरोप लगाया है। 

मृतका किरनदीप कौर उम्र करीब 22 वर्ष के परिवारिक मेम्बर लखबीर सिंह ने बताया कि, उन की पोती का विवाह करीब 10 दिन पहला बिधीपुर के रहने वाले जोबनप्रीत के साथ हुआ था, लखबीर सिंह ने बताया कि बीती देर रात उन को फ़ोन आया कि उन की लड़की ने पंखो के साथ लटककर आत्म हत्या कर ली है, जब उन्हों ने गाँव जा कर देखा तो उन की बेटी की लाश पंखे के साथ लटकी हुई थी, लखबीर सिंह ने आरोप लगांदेआ कहा कि उन की बेटी आत्म हत्या नहीं कर सकती, क्योंकि 10 दीन पहला हुई थी, 10 दीन से उन की बेटी मायके घर भी नहीं आई थी, उन्हों ने पुलिस प्रशासन से माँग की कि आरोपी सोहरे परिवार पर मामला दर्ज करके उन की बेटी को इन्साफ दवाएँ जाये। 

थाना सेखवों के ऐसऐचओ मुखत्यार सिंह ने बताया कि सारा मामला उन के ध्यान में है, मृतक किरनदीप की लाश को कब्ज़े में ले कर पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है, एक मामलो में जो भी दोषी पाया गया उस पर कार्यवाही की जायेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub