मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गेहूं खरीद पर कहा कि गेहूं की खरीद में शुरू शुरू में थोड़ी समस्या आती हैं

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गेहूं खरीद पर कहा कि गेहूं की खरीद में शुरू शुरू में थोड़ी समस्या आती हैं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गेहूं खरीद पर कहा कि गेहूं की खरीद में शुरू शुरू में थोड़ी समस्या आती हैं


 हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गेहूं खरीद पर कहा कि देखिए गेहूं की खरीद में शुरू शुरू में थोड़ी समस्या आती हैं , जिन्हें थोड़े टाइम बाद ठीक कर लिया जाता है। सारी व्यवस्था ठीक हो गई है, गेंहू खरीद की भीड़ 10 अप्रैल से देखने को मिलेगा, वहीं किसानों के हिसाब गेंहू खरीद का शेड्यूल बनाया जाएगा, ।
वहीं कल जो रोहतक में मुख्यमंत्री का विरोध हुआ और जो करनाल में आज चप्पे चप्पे पर करनाल में सुरक्षा के इंतजाम थे , वहीं सोनीपत में जो सीएम ने अपना कार्यक्रम रद्द किया उस पर उन्होंने कहा कि आवँली गांव के लोगों को हमने खुला पत्र लिखा है कि जो लोग ये कर रहे हैं उसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है, ये थोड़े से लोग हैं , हम नहीं चाहते कि सामाजिक भाई चारा बिगड़े , पुलिस से लेकर आम जनता इन्हें समझा रही है कि ये विरोध करने का कोई तरीका नहीँ है। 
सोनाली फौगाट के लाइव वीडियो पर सीएम ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है , देखूंगा तो पता चलेगा। 
वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए जवानों को सीएम मनोहर लाल ने श्रधांजलि दी है।वहीं उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है , उनकी तरफ से कहा गया है कि पहले ये घटना कम हो गई, अब जो ये घटना हुई है जिसमें जवान शहीद हुए हैं , मैं इसकी निंदा करता हु ।
वहीं कालका और ऐलनाबाद के उपचुनाव पर सीएम ने कहा है कि कौनसी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा , ये हमारा गठबंधन का चुनाव होगा और ये हम मिलकर तय करेंगे। 
वहीं दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने करनाल में एक बयान दिया कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते हैं तो फूल बरसते हैं और जब मनोहर लाल आते हैं तो कर्फ्यू लग जाता है। तो इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कब क्या होता है इस बात की चिंता वो ना करें वो जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं वो ना करें वो काफी महंगी पड़ जाएगी।
वहीं कोरोना को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा  कि मास्क डालें , सोशल डिस्टेन्सिग रखें , ये कोरोना के मामले कब नीचे चले जाएं , कब ऊपर आ जाएं नहीं पता और लगातार तीसरी हवा चल रही है तो धयान रखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub