पंजाब : एथलीट कर रहा था फ़ोन पर बात, अचानक गिरा; हुई मौत

  1. Home
  2. PUNJAB

पंजाब : एथलीट कर रहा था फ़ोन पर बात, अचानक गिरा; हुई मौत

punjab


पंजाब के लुधियाना जिले में खेडां वतन पंजाब दीयां के मुकाबलों के दौरान जालंधर के एक एथलीट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक के पहचान जालंधर निवासी वरिंदर सिंह (54 वर्ष) के रूप में हुई है। लुधियाना में आयोजित हो रहे मुकाबलों में मंगलवार शाम को लॉन्ग जंप के खिलाड़ी वरिंदर सिंह मैच के बाद फोन पर अपने परिचित से बात कर रहे थे। इसी दौरान कॉल काटकर फोन को जेब में डाल रहे थे कि वे अचेत होकर गिर गए। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। 
एथलेटिक कोच संजीव शर्मा और जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुघ ने बताया कि वरिंदर सिंह 51-60 आयु वर्ग के लॉन्ग जंप और शॉटपुट इवेंट में भाग ले चुके थे। उसके बाद उनकी मौत हो गई। वरिंदर सिंह जालंधर की एक फैक्टरी में मैनेजर के तौर पर काम करते थे। वह पिछले 6-7 साल से लॉन्ग जंप और शॉटपुट खेल में भी भाग ले रहा था और कई पदक भी जीता थे।
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub