पंजाब : एथलीट कर रहा था फ़ोन पर बात, अचानक गिरा; हुई मौत

एथलेटिक कोच संजीव शर्मा और जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुघ ने बताया कि वरिंदर सिंह 51-60 आयु वर्ग के लॉन्ग जंप और शॉटपुट इवेंट में भाग ले चुके थे। उसके बाद उनकी मौत हो गई। वरिंदर सिंह जालंधर की एक फैक्टरी में मैनेजर के तौर पर काम करते थे। वह पिछले 6-7 साल से लॉन्ग जंप और शॉटपुट खेल में भी भाग ले रहा था और कई पदक भी जीता थे।