हरियाणा में अब कार्यक्रम से पहले लेनी होगी अनुमति

  1. Home
  2. HARYANA
  3. CHANDIGARH

हरियाणा में अब कार्यक्रम से पहले लेनी होगी अनुमति

हरियाणा में अब कार्यक्रम से पहले लेनी होगी अनुमति


हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब सरकार ने सुरक्षित शारीरिक दूरी को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रमों और खेल गतिविधियों में तय लोग ही भाग ले सकेंगे। गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित डीसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम से पहले डीसी की मंजूरी जरूरी भी लेनी होगी। मसलन अगर किसी हॉल की क्षमता 200 लोगों की है तो वहां पर 100 लोग ही भाग ले सकेंगे इसके अलावा मैदान में कार्यक्रम होने पर 500 लोग तक भाग ले सकेंगे। अंतिम संस्कार में 50 लोगों तक की अनुमति दी जाएगी। सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से यह सूची जारी की गई है। नियमों के पालन कराने की जिम्मेदारी सभी डीसी की होगी। 

हरियाणा में 1959 नए पॉजिटिव मिले
हरियाणा में कोरोना की रफ्तार तेजी होती जा रही है। शनिवार को 1959 नए मामले सामने आए, जबकि 10 संक्रमितों की मौत हो गई। नूंह को छोड़कर सभी जिलों में नए मामले मिले हैं। गुरुग्राम में कोरोना के एक साथ 606 नए मामले सामने आए हैं। फरीदाबाद-अंबाला 138-138, सोनीपत 49, हिसार 49, करनाल में 274, पानीपत 52, रोहतक 72, रेवाड़ी 11, पंचकूला 82, कुरुक्षेत्र 124, यमुनानगर 63, सिरसा 49, महेंद्रगढ़ 7, भिवानी 27, झज्जर 26, पलवल 5, फतेहाबाद 53, कैथल 63, जींद 68, नूंह 0 व चरखी दादरी में 3 नए मामले मिले हैं। 

अंबाला में सबसे अधिक 3 व कुरुक्षेत्र में 2 संक्रमितों ने दम तोड़ा। कैथल, सिरसा, यमुनानगर, पानीपत व गुरुग्राम में 1-1 मरीज की मौत हुई है। शनिवार को 1184 मरीज ठीक होकर घर लौटे। रिकवरी रेट 94.95 फीसदी व मृत्यु दर 1.07 फीसदी रहा। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ाते हुए शनिवार को 30998 नमूने कोरोना जांच के लिए एकत्रित किए। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11787 हो गई है। 195 मरीजों की स्थिति गंभीर है। 162 ऑक्सीजन व 33 वेंटिलेटर पर हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub