हरियाणा : अम्बाला की डॉ भविका मक्कड़ ने जीता मिसेज इंडिया का ब्यूटी विद द पर्पस का खिताब

  1. Home
  2. Personality

हरियाणा : अम्बाला की डॉ भविका मक्कड़ ने जीता मिसेज इंडिया का ब्यूटी विद द पर्पस का खिताब

ambala


विवाहित महिलाओं के आत्मसम्मान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था मिसेज इंडिया लिगेसिर द्वारा गत दिवस देश भर से अलग अलग आयु वर्ग की चयनित महिलाओं हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अम्बाला के मक्कड़ परिवार की बहू डॉ भविका मक्कड़ ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द पर्पस का खिताब अपने नाम किया
इस प्रतियोगिता में संस्था द्वारा सभी राज्यों से नाॅमिनेशन मंगवाएं ग‌ए व क‌ई राउंड के बाद पहले 28 व फिर अंतिम राउंड में 17 महिलाओं का चयन किया गया. न‌ई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में फाइनल का आयोजन किया.
इस उपलब्धि के अवसर पर पेशे से डेंटिस्ट डॉ भविका को लाडली फाउंडेशन ने‌ लड़कियों और महिलाओं को निजी हाइजीन को बढ़ावा देने व बीमारियों से बचने की प्रेरणा के उद्देश्य से यूरोप, दुबई और भारत का ब्रैंड अंबेसेडर घोषित किया. भविका के पति तुषार मक्कड़ डाटा साइंटिस्ट व बैंगलोर में कार्यरत हैं. यह जानकारी    भविका की सासु मां पीकेआर जैन स्कूल की अध्यापिका संगीता मक्कड़ ने सांझा की व अपनी पुत्रवधू की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National