हरियाणा : अम्बाला की डॉ भविका मक्कड़ ने जीता मिसेज इंडिया का ब्यूटी विद द पर्पस का खिताब
विवाहित महिलाओं के आत्मसम्मान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था मिसेज इंडिया लिगेसिर द्वारा गत दिवस देश भर से अलग अलग आयु वर्ग की चयनित महिलाओं हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अम्बाला के मक्कड़ परिवार की बहू डॉ भविका मक्कड़ ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द पर्पस का खिताब अपने नाम किया
इस प्रतियोगिता में संस्था द्वारा सभी राज्यों से नाॅमिनेशन मंगवाएं गए व कई राउंड के बाद पहले 28 व फिर अंतिम राउंड में 17 महिलाओं का चयन किया गया. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में फाइनल का आयोजन किया.
इस उपलब्धि के अवसर पर पेशे से डेंटिस्ट डॉ भविका को लाडली फाउंडेशन ने लड़कियों और महिलाओं को निजी हाइजीन को बढ़ावा देने व बीमारियों से बचने की प्रेरणा के उद्देश्य से यूरोप, दुबई और भारत का ब्रैंड अंबेसेडर घोषित किया. भविका के पति तुषार मक्कड़ डाटा साइंटिस्ट व बैंगलोर में कार्यरत हैं. यह जानकारी भविका की सासु मां पीकेआर जैन स्कूल की अध्यापिका संगीता मक्कड़ ने सांझा की व अपनी पुत्रवधू की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है.