गोहाना में पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से 1 लाख 17 हजार कैश किया बरामद

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से 1 लाख 17 हजार कैश किया बरामद

गोहाना में पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से 1 लाख 17 हजार कैश किया बरामद


जिले के शहर गोहाना की पुलिस ने सटटेबाजों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विक्की पुत्र रामचन्द्र निवासी लाखू बवाना जिला पानीपत, मदन पुत्र महासिंह निवासी देवीपुरा गोहाना, अमित पुत्र रामफल निवासी बिचपड़ी, राकेश पुत्र रामफल निवासी बडौता, पवन पुत्र रामकिशन निवासी देवीपुरा गोहाना, रविकान्त पुत्र रमेशचन्द्र निवासी देवीपुरा गोाहाना व सुनील पुत्र धूपसिंह निवासी बालमिकी बस्ती गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
   इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शहर गोहाना में नियुक्त स0उ0नि0 मुकेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये सार्वजनिक स्थान गुढा रोड चैपड़ा कालोनी गोहाना की सीमा से अवैध रूप से सटटेबाजी का धन्धा करते हुये उक्त आरोपियों विक्की पुत्र रामचन्द्र निवासी लाखू बवाना जिला पानीपत, मदन पुत्र महासिंह निवासी देवीपुरा गोहाना, अमित पुत्र रामफल निवासी बिचपड़ी, राकेश पुत्र रामफल निवासी बडौता, पवन पुत्र रामकिशन निवासी देवीपुरा गोहाना, रविकान्त पुत्र रमेशचन्द्र निवासी देवीपुरा गोाहाना व सुनील पुत्र धूपसिंह निवासी बालमिकी बस्ती गोहाना को रंगे हाथों गिरफतार किया है। मौका से 117380 रूपये अवैध सटटेबाजी की धनराशी को भी बरामद किया गया है। गिरफतार आरोपियों के विरूद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub