बिहार सरकार ने जातीय जनगणना को दी हरी झंडी अब बिहार में होगी जातीय जनगणना।

बिहार। बिहार में जातीय गणना का रास्ता साफ हो गया है। सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने इस पर सहमति जताई है। यह भी फैसला हुआ है कि सभी धर्मों की जातियों और उपजातियों की गणना की जाएगी। प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा।बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित कर जाति आधारित गणना पूरी होगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तेजी से काम होगा। शीघ्र ही कैबिनेट से निर्णय लेकर समय सीमा की भी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तय समय में जातीय गनगणना पूरी होगी। ''सभी धर्मों की जातियों की गिनती होगी और उपजातियों की भी गिनती कराई जाएगी। कैबिनेट के माध्यम से समय सीमा तय की जाएगी।'' सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मत से सभी दलों ने जाति आधारित जनगणना कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया। अब कैबिनेट से जल्द ही निर्णय लेकर जनगणना कराई जाएगी इसके लिए फंड का भी इंतजाम कर लिया गया है। सीएम नीतीश ने बताया कि इसका नाम जाति आधारित जनगणना होगा। बहुत जल्द कैबिनेट से निर्णय ले लिया जाएगा