Asaduddin Owaisi: नाम बदलने पर भड़के ओवैसी कहा 'टीपू की विरासत को भाजपा कभी मिटा नहीं पाएगी'
(K9 Media)
'टीपू एक्सप्रेस' ट्रेन का नाम बदलकर 'वोडेयार एक्सप्रेस' करने के विवाद में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। टीपू सुल्तान विवाद पर एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले लेकिन टीपू की विरासत को कभी मिटा नहीं सकती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा ने टीपू एक्सप्रेस ट्रेन का नाम वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया। किसी और ट्रेन का नाम वोडेयार किया जा सकता था लेकिन नहीं, इन्होंने जानबूझकर टीपू सुल्तान की विरासत को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन कभी भी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी। टीपू सुल्तान ने भाजपा को नाराज कर दिया क्योंकि उन्होंने उनके ब्रिटिश आकाओं के खिलाफ तीन युद्ध छेड़े थे।
टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया गया
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के अनुरोध के बाद 'टीपू एक्सप्रेस' ट्रेन का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर खबर साझा करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि शुक्रवार के लिए अच्छी खबर! अब टीपू एक्सप्रेस के बजाय वोडेयार एक्सप्रेस आपकी सेवा करेगी। मैसूर-तालगुप्पा ट्रेन कुवेम्पु एक्सप्रेस होगी। इस प्रयास का समर्थन करने के लिए अश्विनी वैष्णव जी और प्रह्लाद जोशी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भी की रेल मंत्री के फैसले की तारीफ
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी केंद्र के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह कर्नाटक की "समृद्ध विरासत और गौरवशाली अतीत" की एक उपयुक्त मान्यता है। उन्होंने लिखा कि मैसूर-बेंगलुरू एक्सप्रेस और तलगुप्पा-मैसूर एक्सप्रेस का नाम बदलकर क्रमशः वोडेयार एक्सप्रेस और कुवेम्पु एक्सप्रेस करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद। यह हमारी समृद्ध विरासत और गौरवशाली अतीत की उपयुक्त पहचान है।