UP Election: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने कोशिश की, नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा

  1. Home
  2. Politics

UP Election: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने कोशिश की, नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा

UP Election: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने कोशिश की, नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा


 UP Eiection :  मुजफ्फरनगर में नामांकन निरस्त हो जाने के बाद मीरापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया। अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। 

सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशी भी पहुंचे थे। मीरापुर से प्रत्याशी बनाए गए जोगिंदर सिंह को जैसे ही यह जानकारी मिली कि उसका नामांकन कर दिया गया है तो वह हंगामा करने लगा। जोगिंदर सिंह का कहना था कि जानबूझकर उसके साथ ऐसा किया गया है। इसी दौरान उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया। पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों ने किसी तरह जोगिंदर को पकड़ा। इस दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। वहीं डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जोगिंदर सिंह को अपने कक्ष में बुलाकर बातचीत की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National