UP Election : प्रचार करने पहुंची प्रियंकी, नहीं मिला पार्टी का प्रत्याशी - बोली हद हो गई

रामपुर: यूपी में विधान सभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग के बीच दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार हो रहा है. चुनावी सभा में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच आज कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को उस वक्त मंच पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब जनसभा के दौरान अचानक कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी लापता हो गया.
बोलीं प्रियंका- हद हो गई!
रामपुर की चुनावी जनसभा में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने प्रियंका गांधी मंच पर पहुंचीं तो जब उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं दिखा तो वो चिंतित हो गईं. पहले उन्होंने सोचा कि यहीं कहीं होगा लेकिन जब काफी देर तक कांग्रेस के उम्मीदवार एकलव्य नहीं पहुंचे तो प्रियंका गांधी बोलीं कहां गया... अरे कहां चला गया, हद हो गई
थोड़ी देर बाद जब उम्मीदवार एकलव्य मंच पर आए तो प्रियंका गांधी बोलीं कमाल है. उसी दौरान दोनों हाथ जोड़े मिलक शाहबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार एकलव्य प्रियंका गांधी के पैर छूने लगे.